Breaking News

Share

कोरबा@कलेक्टर की पहल पर शहर में लगे वाटर एटीएम से लोगों को शुद्ध मिलने लगा पीने का पानी

कोरबा, 01 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। कोरबा नगर निगम क्षेत्र में स्थापित वाटर एटीएम से लोगों को अब पीने का पानी मिलना शुरू हो गया है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने ग्रीष्म ऋतु व बढ़ती गर्मी को देखते हुए, पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए चौक-चौराहों, ज्यादा आवाजाही वाले क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों आदि में पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में, शहर में स्थापित वाटर एटीएम मशीन का सुधार कार्य किया गया। अब शहर के सात स्थानों से शुद्ध पीने का पानी मिलना शुरू हो गया है। इन वाटर एटीएम मशीनों में निगम क्षेत्र के बुधवारी बाजार, मानिकपुर बाजार, स्मृति उद्यान निहारिका रोड, टाप इन टाउन होटल के पास, चेकपोस्ट बालको रोड, जेलगांव चौक एवं सीएसईबी चौक में वाटर एटीएम पूर्ण रूप से चालू हो गये हैं। इन वाटर एटीएम से लोग शुद्ध ठंडा पेयजल प्राप्त कर सकते हैं। नगर निगम ने लोगों को सस्ता व शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में वाटर एटीएम स्थापित किया गया है। तकनीकी कारणों से कुछ समय से कुछ वाटर एटीएम बंद हो गए थे। जिसे सुधार लिया गया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply