-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 01 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं हो सकती, यह बात हर स्तर पर साबित हो चुकी है, और इसलिए लगातार पानी के महत्व को दर्शाने के लिए कोशिशें भी की जा रही हैं। इन सबके बावजूद कोरबा क्षेत्र के कई स्थानों पर पानी व्यर्थ ही बहाया जा रहा है। कुछ मामलों में लोगों ने पानी को सहेजने का.भी प्रयास कर रहे हैं। कहा जा.सकता.है कि, कोरबा क्षेत्र में नदी और तालाबों की अच्छी खासी उपस्थिति हैं और जलस्तर भी अच्छा है,इन सबके बावजूद बड़े हिस्से को पानी की आपूर्ति करने के चक्कर में कुछ इलाकों में गर्मी के सीजन में समस्याएं पैदा हो जाती हैं और लोग परेशान होते हैं। इसे देखते हुए हर किसी को कहा जा रहा है कि, वह पानी का मोल को समझे। लगातार जागरूकता करने के बावजूद कुछ इलाकों में पानी किस तरह से व्यर्थ बहाया जा रहा है, इससे बड़ी आसानी से देखा जा सकता है। कोरबा क्षेत्र में इस प्रकार के नजारे आम हैं, जहां प्रतिदिन बड़ी मात्रा में पानी बेकार बह रहा है। लोगों का कहना हैं कि, पानी को बचाने के लिए उन्होंने कवायद जरूर की, लेकिन अराजक तत्वों के चक्कर में कोशिशें नाकाम हो रहे हैं। लोगों को यह मालूम होना चाहिए कि, महाराष्ट्र के लातूर सहित कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत को देखते हुए काफी दूर से ट्रेनों के जरिए पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, तब कहीं जाकर लोगों का पानी की जरूरत पूरी हो रही है । ऐसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों द्वारा पानी को बेकार होने से रोकने के लिए गंभीरता दिखाना चाहिए ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur