अम्बिकापुर,01 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)।.प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने महाप्रबंधक, पश्चिमी मध्य रेलवे जबलपुर एवं दक्षिणी पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को पत्र लिख कर अम्बिकापुर-जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन को चलाने की मांग की है। पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने अपने पत्र में लिखा है कि अम्बिकापुर-जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग के लिये काफी सुविधाजनक है। यहां के लोग नई दिल्ली, भोपाल, इंदौर सहित कई अन्य बड़े शहरों में जाने हेतु इस ट्रेन का उपयोग करते हैं। जिससे यात्रियों को अनुपपुर, कटनी, जबलपुर से कई अन्य रूटों पर जाने हेतु ट्रेन की सुविधा मिल जाती थी, कनेक्टिंग ट्रेनों की सेवा के कारण ही इस ट्रेन का उपयोग सर्वाधिक होता है।
किन्तु अचानक ट्रेन का परिचालन आगामी 37 दिनों के लिये बंद करने का निर्देश जारी किया गया है, जिससे लोगों को काफी असुविधा होगी। इस ट्रेन के माध्यम से न सिर्फ दूसरे शहरों में जाने हेतु लोग यात्रा करते थे, बल्कि अम्बिकापुर से सूरजपुर एवं उस रूट के अन्य क्षेत्रों में शासकीय एवं प्राइवेट कर्मचारी नियमित अपनी सेवा देने हेतु भी आवाजाही करते थे। इस ट्रेन का परिचालन अचानक बंद किये जाने से लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। उपरोक्त विषय में मेरा अनुरोध है कि जारी आदेश 28 मार्च से 3 मई तक अम्बिकापुर-जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन के परिचालन को बंद करने पर पुन: विचार करते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर शिघ्र परिचालन शुरू करेंगे। जिससे यात्रियों को जल्द से जल्द पुन: इसकी सुविधा मिल सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur