कोरबा@एसईसीएल सीएमडी पहुँचे दीपका क्षेत्र

Share

कोरबा 31 मार्च 2022 (घटती-घटना)। सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा फील्ड विज़िट पर दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे। दीपका के डिस्पैच संबंधी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया ढ्ढ वे स्वयं साइलो व एमजीआर गए तथा पूरी प्रक्रिया को देखते हुए बेहतर, त्वरित तथा भविष्य की अपेक्षाओं के अनुरूप डिस्पैच के लिए आवश्यक निर्देश दिए। हाल के दिनों में एसईसीएल सीएमडी का दीपका मेगा प्रोजेक्ट में यह दूसरा दौरा था। कोयला उद्योग में केंद्रीय श्रम संगठनों के दो दिवसीय हड़ताल के तत्काल बाद तथा नए वित्तीय वर्ष के आरम्भ से पूर्व, सीएमडी एसईसीएल के फील्ड विज़िट से एरिया टीम में उत्साह का संचार हुआ है। दीपका मेगा प्रोजेक्ट द्वारा हालिया समय में लगातार एक लाख टन से अधिक के दैनिक उत्पादन का योगदान दिया जा रहा ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply