खडग़वां 31 मार्च 2022 (घटती-घटना)। बीते बुधवार को मनेंद्रगढ़ विधायक अपने ग्रामीण अंचल के दौरे पर पहुचे हुए थे की अचानक अपने मन मुताबिक उन्होंने माध्यमिक शाला में अध्यन रथ बच्चों के बीच उनका हाल चाल लेने की सुधि तो वह अपने लाहो लसगर के साथ जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत लकड़ा पारा के माध्यमिक स्कुल जा पहुँचे और उनका हाल चाल जाना तभी माध्यमिक स्कुल की वर्तमान जर्जर स्थिति को देख उनका मन व्याकुल हो गया जिसकी जानकारी लेते हुए उन्होंने माध्यमिक शाला के प्रचार्य से भवन की जर्जर हालत पर नाराजगी जाहिर और पुरे मामले की तत्काल कलेक्टर कोरिया को अवगत कराया और पुरे भवन को जल्द से जल्द जीर्णोधार हेतु अपनी मांग रखी । जिसको देखते हुए कलेक्टर कोरिया श्री कुलदीप शर्मा ने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की मांग पर गुरुवार को जर्जर भवन की मरम्मत हेतु जिला खनिज न्यास मद से कुल 1.85 हजार रुपए की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए जल्द से जल्द जर्जर भवन को मरम्मत कराने का आदेश दिया । शासकीय आदेश की जानकारी होते ही शाला प्रबंधन के शिक्षको के साथ अध्यनरत छोटे छोटे देश के भविष्य बच्चों ने मनेंद्रगढ़ विधायक को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur