अंबिकापुर 31 मार्च 2022 (घटती-घटना)। अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता धीरेन्द्र शर्मा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि अम्बिकापुर में सडक़ की स्थिति खस्ताहाल है। सडक़ निर्माण कराने के प्रति जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खराब सडक़ के कारण सरगुजा की जनता परेशान हैं। वहीं 1980 से पहले जितने गैर आदिवासी लोग काबिज हैं उन्हें वनअधिकार पट्टा दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने राज्यपाल अनुसूईया उईके को ज्ञापन सौंप कर इन समस्याओं को निराकरण करने की मांग की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur