अम्बिकापुर 31 मार्च 2022/ खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान का सहकारी समितियों से शत-प्रतिशत उठाव कर लिया गया है। इस बार समितियों में धान का सूखत व शॉर्टेज शून्य है। जिला विपणन अधिकारी श्री आर.पी. पांडेय ने बताया कि सभी 46 समितियों से धान का उठाव पूरा कर लिया गया है। जिले के संग्रहण केंद्रों में 72 हजार 507 मीट्रिक टन धान भण्डारित किया गया है। भण्डारित धान में से 18 हजार 57 मीट्रिक टन धान का उठाव कस्टम मिलरों ने किया है। शेष धान 54 हज़ार 450 मीट्रिक टन का उठाव प्रगति पर है। संग्रहण केंद्रों में शेष धान का उठाव 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur