कोरबा 30 मार्च 2022 (घटती-खटना)। हिंदू नव वर्ष व रामनवमी के अवसर पर ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातनी नूतन वर्ष व रामनवमी पर्व को जिले में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।धर्म सेना,कोरबा विभाग के संयोजक राणा मुखर्जी पत्रकार वार्ता में कहा के, धर्म सेना द्वारा सनातनी नूतन वर्ष महायात्रा के अवसर पर भव्य झांकी एवं शोभायात्रा के साथ भोग भण्डारे वितरण का कार्यक्रम किया जाना है। दिनांक 2 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से कोसा बाड़ी हनुमान मंदिर से बुधवारी राम जानकी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । अत: कोरबा जिले के सभी बंधुओं से निवेदन है कि, इस पावन पर्व पर सहभागी बन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। ढ्ढ इस मौके पर धर्म सेना कोरबा के आयोजक गण विष्णु पटेल,जिला संयोजक नरेश राजपूत,जिला कोषाध्यक्ष सुनील सिंह,बालको मण्डल महामंत्री ओमप्रकाश राजपुरोहित,हनुमान चालीसा जिला प्रमुख घनश्याम राठौर,राजा कुशवाहा, छवि साहू,जिला कार्यकारिणी सदस्य साकेत शर्मा,रोहित कश्यप, नगर महामंत्री राम साहू ,बिट्टू सिदार,अर्शदीप ,सौरभ ,सदानंद सिंह, भरत पटेल,दुर्गेश साहू,शिवा अन्य मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur