कोरबा@शराब दुकान के कारण होने वाले दूषित वातावरण के विरोध में सडक़ पर उतरा सिख समाज

Share


कोरबा 30 मार्च 2022 (घटती-खटना)। कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर में चल रही सरकारी शराब दुकान को लेकर सिख समाज ने एक बार फिर से विरोध प्रारंभ कर दिया है । समाज के लोगों का अभिमत है कि, दुकान के समीप ही गुरुद्वारा है । शराब दुकान और शराबियों के कारण यहां का वातावरण अत्यंत दूषित हो रही है । शराब दुकान हटाए जाने का सिख समाज ने पहले तो लिखित में मांग की और जब उस पर सुनवाई नहीं हुई तो समाज के लोग सडक़ पर उतर आए और धरना प्रारंभ कर दिया । प्रशासनिक अधिकारियों को खबर मिलते ही, मौके पर पहुंचे और सिख समाज के लोगों को समझाइश दी गई ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply