अंबिकापुर 30 मार्च 2022 (घटती-घटना)। राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासीकय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर को वल्र्ड डायरेक्ट्री ऑफ मेडिकल स्कूल्स में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। डब्ल्यूएचओ द्वारा संधारित मेडिकल स्कूल भारत में कॉलेज में डब्ल्यएफएमई वल्र्ड फेडरेशन ऑफ मेडिकल एजुकेशन पेरिस, फ्रांस तथा फाइडेशन फार एडवासमेंट ऑफ इंटरनेशन मेडिकल एजुकेशन रिसर्च फिलडेल्फिया, अमेरिका की प्रतिष्ठत संस्थाए, संयुक्त रूप से विभिन्न देशों में नियामक काउंसिल भारत में एनएमसी प्राप्त मेडिकल कॉलेजों का रिकार्ड रखती है। इसमें मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित कोर्स पढ़ाई की गुणवत्ता, स्किल्स लैब एवं विशिष्ट सुविधाएं, ई लाइब्रेरी इत्यादि के आधार पर इसमें शामिल किया जाता है।
यह मिलेगी सुविधा
भारतीय छात्र अमेरिका, कनाडा में एमबीबीएस उपरांत स्वीकार्य होते हैं तो विदेशों में भारतीय डिग्री की परख होती है। शोध एवं खोज परक कार्यों को गति मिलती है। ग्रांट की सुविधा, फैकल्टी एवं छात्र का आदान-प्रदान एवं प्रशिक्षण मिलता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur