अंबिकापुर@स्कूल से लौटे बच्चे के पेट में हुआ दर्द,उपचार के दौरान मौत

Share

अंबिकापुर 30 मार्च 2022 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र के अखरापारा सहनपुर का आयुष लकड़ा पिता नागेंद्र लकड़ा 12 वर्ष अपने चाचा के यहां रहकर पढ़ाई करता था। 26 मार्च को वह स्कूल गया और जल्दी ही घर वापस लौट आया। आयुष ने अपने चाचा को पेट में असहनीय दर्द होने की जानकारी दी। इसके बाद वे उसे अस्पताल लेकर गए, यहां चिकित्सक ने उसे भर्ती करने की सलाह दी। खान-पान के बारे में पूछने पर बालक ने तीन-चार बेर का फल और स्कूल में मध्यान्ह भोजन करने की जानकारी दी थी। ब‘चे की तबीयत खराब देख उसे बेहतर जांच व उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले जाने की सलाह दी गई। यहां उसका उपचार चल रहा था, इसी बीच बुधवार को अलसुबह साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गई। संदेह पर पुलिस ने मर्ग कायम कर ब‘चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply