अंबिकापुर 30 मार्च 2022 (घटती-घटना)। शहर के भ_ापारा में किराए के मकान में रहने वाले निजी अस्पताल में कार्यरत एक्स-रे टेक्नीशियन ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि टेक्नीशियन विनय कुमार यादव पिता विशेश्वर यादव 26 वर्ष मूलत: जशपुर जिले के मकरीबंधा तपकरा का रहने वाला था। वह पिछले तीन साल से अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में एक्स-रे टेक्नीशियन बतौर कार्यरत था। मंगलवार की रात वह किराए के कमरे में रोजाना की तरह आया और शाम सात से आठ बजे के बीच फांसी लगा खुदकुशी कर लिया। इसकी जानकारी मकान मालिक को मिली और उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक मृतक यहां अकेले रहता था। स्वजनों का कहना है कि उसका रिश्ता तय हो गया था और अगले माह विवाह होना था। इस बीच उसके द्वारा ऐसा कदम क्यों उठाया गया, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसकी सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन अंबिकापुर पहुंचे, उनकी मौजूदगी में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur