कोरबा@क्रिकेट आईपीएल शुरू.होने के साथ ही,पुलिस भी पुराने सटोरियों पर नजर रखने में सक्रिय

Share

कोरबा,28 मार्च 2022(घटती-घटना)।क्रिकेट के आईपीएल फॉर्मेट को लेकर सटोरिए जमकर अपनी दुकान चलाते हैं। कई मौकों पर इसका खुलासा हुआ है ,और बड़ी मात्रा में सट्टा-पट्टी के साथ नगदी रकम भी पुलिस के द्वारा जब्त की
गई। शुरू हुए आईपीएल क्रिकेट लीग को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। कोरबा में कोतवाली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि, पुराने सटोरियों पर बराबर नजर रखे हुए हैं । इसी के साथ जिन स्थानों से यह गतिविधियां संचालित होती हैं, वहां पर भी निगरानी की जा रही है ।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply