Breaking News

उदयपुर@जरही में हुए अमानवीय घटना के विरोध में कैंडल रैली निकाली गई

Share


उदयपुर,28 मार्च 2022(घटती-घटना)। विगत दिनों सूरजपुर जिले के जरही क्षेत्र में एक छात्रा को दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या कर फांसी पर लटका देने का बेहद घिनौना व मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया था।
उक्त प्रकरण में बाबा खान नामक एक युवक को पुलिस प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार किया गया है । उक्त घटना के विरोध में युवा मित्र मंडली उदयपुर के द्वारा नया बस स्टैंड से शिव मंदिर तक मौन रैली निकाली गई तथा शिव मंदिर परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर शोक सभा का आयोजन किया।
लोगों ने इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी को फांसी की मांग करते हुए वी वांट टू जस्टिस व इंप्रेसि के हत्यारे को फांसी दो के नारे लगाए ।
लोगों ने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही व फांसी की सजा की मांग की है ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं देखने को ना मिले।
इस दौरान युवा मित्र मंडली के सदस्य व्यापारी गण एवं शारदा महिला मंडल की महिलाएं तथा ब्लॉक के विभिन्न गांव से आये लोग उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply