अम्बिकापुर 27 मार्च 2022 (घटती-घटना)। दो अलग-अलग स्थान पर दो युवक हाथ में धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांधीनगर पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली की गंगापुर में तुलसी चौक गली में सागर कुजुर अपने हाथ में धारदार खुखरी लेकर तथा शराब भटठी के पास गंगापुर में महेन्द्र लकड़ा अपने हाथ में धारदार तब्बल लेकर हवा में लहरा कर आमजनों तथा राहगीरों को डरा धमका रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी सागर कुजुर उम्र 22 वर्ष निवासी तुलसी चौक के पिछे स्कूल पारा गंगापुर तथा महेन्द्र लकड़ा पिता अमृत लकड़ा उम्र 26 वर्ष निवासी तुलसी चौक के पास गंगापुर को हिरासत में लिया गया। सागर कुजुर के कब्जे से एक धारदार खुखरी एवं महेन्द्र लकड़ा से धारदार तब्बल को जब्त किया गया। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25 (1) आम्र्स एक्ट तथा कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur