बैकुण्ठपुर 26 मार्च 2022 (घटती-घटना)। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक गुरुवार को जिला पंचायत के मंथन कक्ष में रेणुका सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी सहित सभी सदस्यों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत उपस्थित रहे। बैठक के प्रारंभ में गत सामान्य सभा में सदन के पटल पर रखे गए सभी सदस्यों के विषयों पर विभागीय कार्यवाही का विवरण संबंधित विभाग प्रमुखों के द्वारा दिया गया। इसके बाद सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। किसानों को मक्के की फसल के विक्रय की सहूलियत के लिए कोरिया जिले में मक्का खरीदी केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस पर जिला पंचायत सीइओ ने सदन में उपस्थित सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग को उच्च कार्यालय से अविलंब आवष्यक पत्राचार करने के निर्देष दिए। इसके अलावा मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के साथ कोदो कुटकी रागी की फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की मिलेट योजना के सभी मानक और किसानों को मिलने वाले लाभ के संबंध में जनप्रतिनिधियों को विस्तार से अवगत कराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी के विस्तार पर चर्चा के बाद जिला पंचायत सीइओ ने पषुपालन विभाग के उपसंचालक को अगली बैठक के पूर्व विभागीय मदद से मिलने वाले डेयरी उद्योगों की स्थापना के संबंध में एक प्रस्तुतीकरण बनाकर सभी जनप्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी देने के निर्देष दिए। बैठक में जिला पंचायत के सदस्य विजय राजवाड़े, दृगपाल सिंह, श्रीमती चुन्नी पैकरा, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती सुनीता कुर्रे, मनेन्द्रगढ़, सोनहत और जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष, अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी, उपसंचालक पंचायत सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इन मुद्दों पर चर्चा
जिला पंचायत की बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने बताया कि लंबे समय से भरतपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मषीन बंद पड़ी है इससे मरीजों को असुविधा हो रही है। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी सभी मामलों को विभाग अत्यंत गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द सोनोग्राफी मशीन चालू कराए। कुछ जगहों पर पेयजल की आपूर्ति के संकट पर सदस्यों द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया जिस पर जिला पंचायत सीइओ ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में हैंडपंप के सुधारने के लिए निरंतर मोबाइल टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीइओ ने सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा के निर्देशन में जिले के सभी विकास खंडों में दिव्यांगों की सहूलियत के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इसमें सभी दिव्यांगों को यूनिक आई डी के साथ आधार कार्ड, पेंशन और सहूलियत के उपकरण दिए जाने हेतु चिन्हांकित किया जा रहा है। इसके लिए सभी अपने क्षेत्रों में दिव्यांगों को इस शिविर में आने के लिए प्रेरित करें। सदन में जिला पंचायत के सदस्यों के प्रस्तावों के आधार पर 70 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों को अनुमोदित किया गया। इन सभी कार्य प्रस्तावों पर देर शाम प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी किए गए। जिला पंचायत परिसर में संचालित गढ़ कलेवा के संचालन के लिए स्व सहायता समूहों से आवेदन आमंत्रित किए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसहमति से पारित किया गया। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व इसका संचालन कर रहे समूह के द्वारा लिखित रूप से कैंटीन चलाने में असमर्थता दर्ज कराई गई थी। जिला पंचायत सीइओ ने सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि जिले में मत्स्य पालन में अपार संभावनाएं हैं यहां मांग के विरूद्ध उत्पादन अत्यंत कम है इसके लिए कलेक्टर कोरिया द्वारा विषेष तकनीकी से आठ लाख से ज्यादा स्पान तैयार कराए जाने के निर्देष विभाग को दिए गए हैं। इस दिशा में किसानों को प्रोत्साहित करें कि वह अपने गहरे खेतों में डबरी और तालाब बनाकर मछली पालन को व्यावसायिक तरीके से करने के लिए आगे आएं। ऐसे सभी किसानों को महात्मा गांधी नरेगा के तहत डबरी और तालाब बनाने के लिए मदद की जाएगी। इसके अलावा अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur