कोरबा 26 मार्च 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है तथा इस दिशा में अनेकों उपलब्धियॉं छत्तीसगढ़ को प्राप्त हुई हैं। उन्होने कहा कि जहॉं तक कोरबा का प्रश्न है तो, यहां की सफाई व्यवस्था में काफी अच्छा बदलाव आया है तथा सफाई व्यवस्था बेहतर हुई है। सफाई कार्यो में ई-रिक्शा के उपयोग से कार्यो में और अधिक बेहतरी आएगी तथा कम समय में ज्यादा अच्छा कार्य हो सकेगा। उक्त बातें राजस्व मंत्री अग्रवाल ने नगर पालिक निगम कोरबा के केन्द्रीय भण्डार गृह में 64 ई-रिक्शों के लोकार्पण अवसर पर कहढ्ढ। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य हेतु 64 ई-रिक्शों को स्वच्छता संसाधनों में शामिल किया गया है, निगम के केन्द्रीय भण्डार गृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए इन सभी 64 रिक्शों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाई तथा 64 ई-रिक्शों को जनसेवा हेतु समर्पित करते हुए ई-रिक्शों को कार्य हेतु रवाना किया, इसके साथ ही उन्होने ई-रिक्शा संचालित करने वाली स्वच्छता दीदियों व स्वच्छता मित्र को ई-रिक्शा चलाने का लाइसेंस पत्र भी प्रदान किए। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि कोरबा एक औद्योगिक शहर है, भारत में सबसे ज्यादा बिजली कोरबा में तथा एशिया में सबसे ज्यादा कोयला कोरबा में पैदा होता है, सम्पूर्ण भारत में यहाँ से कोयले की आपूर्ति की जाती है, चूंकि औद्योगिक क्षेत्र है, अत: यहाँ की सफाई की समस्या होना भी स्वाभाविक है, किन्तु मुझे प्रसन्नता है कि महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय तथा निगम के एम.आई.सी.सदस्य, पार्षद, एल्डरमैन गण व सभी अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता व विकास के अन्य सभी क्षेत्र में एक टीम भावना के साथ कार्य कर रहे हैं, जिसके सार्थक परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होने कहा कि आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय लगातार व्यवस्थाओं को बनाने में लगे हुए हैं तथा व्यवस्थाएं विशेषकर साफ संबंधी व्यवस्था तेजी के साथ सुधर रही है। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के पांच वर्ष के कार्यकाल एवं वर्तमान महापौर राजकिशोर प्रसाद के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोरबा का तेजी से विकास हुआ, पेयजल, बिजली, स्ट्रीट लाईट संबंधित बरसों पुरानी समस्याएं समाप्त की गई, लोगों को व्यापक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। उन्होने कहा कि मेरा निरंतर प्रयास है कि कोरबा के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि उपलब्ध कराई जाए, इसी कड़ी में शहर की आंतरिक सडक़ों के विकास व निर्माण के लिए अभी हाल ही में 07 करोड़ रुपये की स्वीकृति राज्य सरकार के द्वारा दी गई है।कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई, वहीं निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय,सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षदगण व एल्डरमैन गण विशेष रूप से उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur