सलका अघिना 2६ मार्च 2022 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत चंदरपुर (सलका) निवासी प्रशांत गुप्ता को सरगुजा विश्व विद्यालय से (वनस्पति विज्ञान) स्नातकोत्तर मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्यपाल के हाथो से गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुरमें आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में एमएससी वनस्पति विज्ञान 2016 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माननीया राज्यपाल छत्तीसगढ़ एवं कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उइके जी के द्वारा गोल्ड मेडल सह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । ईस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्हें क्षेत्रवासियों की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है । ओर उनके परिवार वाले अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur