बैकुण्ठपुर 25 मार्च 2022 (घटती-घटना)। सर्व शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समोद कुमार दुबे के नेतृत्व में शिक्षकों ने संसदीय सचिव बैकुंठपुर बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव जी से भेंट कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु आभार व्यक्त किया साथ ही संविलियन से पूर्व दिवंगत साथियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु मुख्यमंत्री जी के नाम निवेदन पत्र सौंपा।
बता दें कि देश सहित प्रदेश के भी वर्ष 2004 के बाद से नियुक्त शासकीय कर्मचारियों की लगातार यह मांग बनी हुई थी कि उन्हें 2004 से बंद पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए वहीं नवीन पेंशन योजना एनपीएस से उनका भविष्य व बुढापा सुरक्षित नहीं है इसलिए इसे बंद किया जाय, छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने इस वर्ष के बजट उद्बोधन में यह घोषणा की है कि अब वर्ष 2004 के बाद से भी नियुक्त शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा वहीं पुरानी पेंशन के लाभ से सभी शासकीय कर्मचारियों को लाभान्वित किया जाएगा। इस आभार कार्यक्रम में सुरेंद्र राजवाड़े, खगेश पैकरा, विवेक जयसवाल, हेमलता शर्मा, तरसिला तिग्गा, हरकेश साहू, रवि बैगा, राजेश कुमार बैगा, सुदर्शन साहू, नेतराम राजवाड़े उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur