अम्बिकापुर 25 मार्च 2022 (घटती-घटना)। अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत दरिमा, उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पेण्ड्ररखी, लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अरगोती, लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोयलारी एवं सीतापुर विकासखंड के नगर पंचायत सीतापुर में 26 मार्च 2022 को जन समाधान चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 27 मार्च को अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सखौली, उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत केदमा, लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लोसगी, लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत करौली, सीतापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत राधापुर एवं मैनपाट विकासखंड के ग्राम नर्मदापुर में आयोजित की जाएगी।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur