अंबिकापुर 24 मार्च 2022 (घटती घटना)।16 मार्च की शाम को एक युवक ब्रम्हरोड स्थित एक घर की छत से गिर कर घायल हो गया था,जिसकी उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद 17 मार्च को पुलिस द्वारा मृत युवक की शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात मानते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव को गंगापुर स्थित मुक्तिधाम में दफना दिया गया था। वहीं मृत युवक की अब शिनाख्त हो गई है। मृतक का नाम दिनेश बड़ा 25 वर्ष जो बलरामपुर जिले के ग्राम खुजरी का रहने वाला है। अंबिकापुर शहर गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तुर्रापानी में रहकर मजदूरी का काम करता था। घटना दिवस अपने एक साथी के साथ खरसिया चौक से अपने घर तुर्रापानी जा रहा था तभी यह घटना हुई थी। इस बात की जानकारी परिजनों को लगते ही परिजन तत्काल अंबिकापुर पहुंचे जहां मृत युवक शव की मांग की गई। शव के दफन होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार गंगापुर स्थित मुक्ति धाम से मृतक के शव को बाहर निकलवाया गया। वहीं मृतक के परिजनों ने इस पूरे हादसे में आशंकाएं व्यक्त की है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसकी वजह स्पष्ट हो पाएगी युवक की मौत गिरने से हुई है या कोई और कारण भी है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur