अम्बिकापुर 23 मार्च 20-22 (घटती घटना) कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण हेतु जिला खनिज प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में विगत दिनों अम्बिकापुर तहसील के 4 अवैध ईंट निर्माताओं तथा लखनपुर तहसील अंतर्गत ग्रामों से अवैध कोयला परिवहन करते 3 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 6 लाख 92 हजार 146 रुपये का अर्थदण्ड जमा करवाया गया।
उप संचालक खनिज प्रशासन श्री किशोर कुमार गोलघाटे ने बताया कि अम्बिकापुर तहसील के ग्राम सोनपुरखुर्द में अनिल उपाध्याय के द्वारा अवैध रुप से उत्खनन कर निर्मित 80 हजार ईंट पर कार्यवाही करते हुए 78480 रुपये, ग्राम सुखरी के श्री शशिकुमार गुप्ता के द्वारा निर्मित 1.5 लाख नग ईंट पर कार्यवाही करते हुए 1 लाख 3 हजार 400 रुपये, आकाश गुप्ता द्वारा निर्मित 80 हजार नग ईंट पर कार्यवाही करते हुए 78 हजार 480 रुपये तथा श्री सी.पी. शुक्ला द्वारा अवैध रुप से उत्खनन कर निर्मित 1 लाख नग ईंट पर कार्यवाही करते हुए 85 हजार 600 रुपये अर्थदण्ड लगाया गया। इसी प्रकार लखनपुर तहसील के ग्राम गुमगरा क्षेत्र में रात्रि में खनिज वाहनों की जांच के दौरान 1 ट्रेक्टर, 1 मिनी ट्रक एवं 1 ट्रक बड़ा डाला अवैध कोयला परिवहन करते हुए जब्त किया गया तथा तीनों प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए 3 लाख 46 हजार 186 रुपये अर्थदण्ड जमा करवाया गया।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur