अम्बिकापुर 23 मार्च 20-22 (घटती घटना) अम्बिकापुर अनुभाग में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। राजस्व विभाग की टीम के द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कार्यवाही कर शासकीय अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो में दहशत व्याप्त है। अम्बिकापुर तहसीलदार श्री भूषण मंडावी के निर्देश पर बुधवार को नायब तहसीलदार कोमल साहू के द्वारा मठपारा अम्बिकापुर में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण दल में राजस्व निरीक्षक ललित, पटवारी उपेंद्र शामिल थे। अतिक्रमण की कार्यवाही राजस्व विभाग, नगर निगम तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा की गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur