Breaking News

कोरबा@पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर जताई नाराजगी

Share


कलेक्टर ने सडक़ निर्माण में 11 करोड़ रुपए ,बिना स्वीकृति के व्यय करने पर

कोरबा ,22 मार्च 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर रानू साहू ने इमली छापर- सर्वमंगला सडक़ निर्माण में बिना स्वीकृति के 11 करोड़ रुपये व्यय करने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने बगैर स्वीकृति के डीपीआर से अधिक व्यय करने तथा विभागीय लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण सडक़ निर्माण काम रुकने पर भी नाराजगी जताई। वर्तमान में छह करोड़ रुपए से अधिक राशि मोबिलाइजेशन के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के खाते में मौजूद है। इसके बावजूद सडक़ निर्माण काम रुकने पर विभाग की लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने सडक़ निर्माण के कार्य को 2 दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा की, सडक़ निर्माण प्रगति की समीक्षा के लिए 15 दिन में बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने समीक्षा बैठक में सडक़ निर्माण की प्रगति की जानकारी देने के लिए भी निर्देशित किया । बैठक कलेक्टर ने कहा कि, सडक़ निर्माण में अन्य आकस्मिक व्यय भी डीपीआर में प्रस्तावित सीमा के अंतर्गत नहीं किया गया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने बिना स्वीकृति के अतिरिक्त व्यय राशि की जांच के लिए भी समिति गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। समिति अतिरिक्त व्यय राशि की जांच करेगी। वही कलेक्टर रानू साहू ने लोगों के सुलभ आवागमन के लिये इमली छापर सर्वमंगला सडक़ निर्माण के काम को तत्काल 2 दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों और सडक़ निर्माण के काम में लगे ठेकेदारों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वही उन्होंने सडक़ निर्माण के काम को समय सीमा में पूरा करने की विस्तृत कार्य योजना की भी जानकारी ली एवं लोगों को आवागमन सुविधा प्रदान करने के लिए तत्काल काम को शुरू करने के निर्देश बैठक में मौजूद अधिकारियों और ठेकेदार को दिए। बैठक के दौरान ईई पीडब्ल्यूडी एके वर्मा सहित सडक़ निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार मौजूद रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply