कोरबा@सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

Share


कीमती सामान सहित तीन लाख पच्चास हजार की हुई चोरी

कोरबा,21 मार्च 2022 (घटती-घटना)। दर्री थाना अंतर्गत लाटा ग्राम के एक सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना । होली मनाने पूरे परिवार अपने गांव गया हुआ था। होली मना कर जैसे ग्राम लौटकर अपने घर पहुंचे तब परिवार वालों ने घर अस्त व्यस्त पड़ा हुआ देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई द्ब ग्राम लाटा में निवास करने वाले विवेक सूर्यवंशी पिता कार्तिक राम सूर्यवंशी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व की चोरी लग रही है। चोरी में चार एयर कंडीशन, फ्रिज, टीवी, सोने चांदी के सिक्के सहित लगभग तीन लाख 50 हजार की चोरी हुई है। जिसकी शिकायत दर्री थाने में कर दी गई है। शिकायत करने के बाद दर्री पुलिस की टीम डॉग स्कॉट सहित घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया । बहरहाल चोरी के पूरे बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply