चिरमिरी-अनूपपुर क्षेत्र के लोग ही नहीं अपितु देश भर से व्यापारी,विद्यार्थियों,रिश्तेदारों को आने में हो रही भारी समस्या
मनेंद्रगढ़ 21 मार्च 2022 (घटती घटना)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के कोरिया जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र प्रेषित कर कोरोना काल में बंद सभी ट्रेनों को शीघ्र आरंभ किए जाने की मांग की है । पत्र में उन्होंने कहा कि इस विषय में बिलासपुर रेल मंडल से कई बार निवेदन किया गया जिसका आज तक कोई उपयुक्त जवाब नहीं दिया गया है । चिरमिरी से निकलने वाली ट्रेन क्रमश: चिरिमिरी-रीवा-चिरिमिरी 51753/51754, चिरिमिरी-चंदिया-चिरिमिरी 58221/58222, चिरिमिरी-कटनी-चिरिमिरी 51606/ 51605, चिरिमिरी-दुर्ग-चिरिमिरी 28242/ 18241, चिरिमिरी-भोपाल (स्लिप) 58220/18235 इन महत्वपूर्ण ट्रेनों को 2 साल की अवधि बीत जाने के बाद भी आज तक चालू ना किया जाना क्षेत्र की आम जनता के लिए आवागमन में घोर परेशानी का कारण बना हुआ है इसमें तत्काल कारवाही अपेक्षित है। चिरमिरी से इन ट्रेनों का संचालन बंद होने से भोपाल,जबलपुर,रीवा, शहडोल,कटनी से डायरेक्ट संपर्क टूट गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को ट्रेन बदल-बदल कर घंटो इंतजार करके विलंब से यात्रा पूर्ण करना पड़ रहा है । जिससे समय और आर्थिक रूप से अतिरिक्त भार पड़ गया है एक साथ इतनी ट्रेन बंद करने से लगातार आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शीघ्र ही इन ट्रेनों को अगर शुरू नहीं किया जाता है तो बहुत जल्द जन आंदोलन करने के लिए क्षेत्र की जनता बाध्य होगी।सोशल मीडिया साइट ट्विटर में आया डीआरएम बिलासपुर का जवाब भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकुर जैन के द्वारा ट्विटर में भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र की कॉपी ट्वीट किया गया जिस पर डीआरएम बिलासपुर कमेंट करके जानकारी दी गई कि -प्राप्त प्रस्तावों को पहले ही रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है और एक बार अधिसूचना प्राप्त होने के बाद इसे सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जाएगा,
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur