स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धौरपुर में
अम्बिकापुर,21 मार्च 2022(घटती-घटना)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर के बीएमओ डॉक्टर इमरान के निर्देशन पर स्वास्थ्य सेवियों द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्र-छात्राओं व समस्त शिक्षक स्टॉफ का मुंख परीक्षण के अन्तर्गत दांत जांच,पायरिया जांच कर स्वस्थ्य मुख व तंदुरुस्त दांत के बारे में बताते हुए डॉक्टर प्रियंका सिंह द्वारा सुझाव प्रदान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं के रूप में जिन्होंने साहित्यिक सांस्कृतिक,खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में अनुशासित रहकर अपना अव्वल स्थान बनाया है ऐसे हरेक बच्चों को कक्षा पहली से नवमीं तक चिन्हित कर प्रत्येक कक्षा से 7-7 विद्यार्थियों को टूट ब्रस एवं क्लिनर भेंट किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग स्टाफ मोमिता मींज,अंजलि मतवार,रेशमी एक्का, सुमित्रा टोप्पो,पुष्पा कुजूर की सराहनीय भूमिका रही। इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धौरपुर के प्राचार्य अमित सिंह ने भी ‘विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस शिविर’ पर केंद्रित अपनें विचार व्यक्त करते हुए तंबाकू गुड़ाखू सीक्रेट आदि से मुख पर पडऩे वाले बुरा असर का पहचान कराते हुए विद्यार्थियों को इन सब से दूर रहने के लिए शपथ दिलाया और स्वास्थ्य कर्मियों का विद्यालय परिसर में हार्दिक अभिनंदन और आभार प्रदर्शन किया गया
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur