अम्बिकापुर@लेखापाल भर्ती परीक्षा में 262 अभ्यर्थी हुये शामिल

Share


अम्बिकापुर 20 मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार 20 मार्च को आयोजित लेखापाल एवं कनिष्ठ लेखपाल भर्ती परीक्षा में 262 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 157 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिले में इस परीक्षा के आयोजन के लिए राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण भगत ने बताया कि लेखापाल व कनिष्ठ लेखापाल भर्ती परीक्षा के लिए अम्बिकापुर में केवल एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा एक पाली में प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 1:15 बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा में शामिल होने 419 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिनमें से 262 ने परीक्षा दी और 157 ने परीक्षा नहीं दी।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply