अंबिकापुर 20 मार्च 2022 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र में कार से गांजे की तस्करी की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो कार सवार जंगल के रास्ते भागने लगे। पुलिस की दबिश को देखकर कार को जंगल में ही छोडक़र तस्कर फरार हो गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिक्की में 10 किलो गांजा पाया गया। वही कार के सामने डिक्की में एक व्यक्ति का आधार कार्ड भी मिला है। पुलिस ने गांजा जप्त कर आधार कार्ड धारक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक श् रूपेश नारंग को मुखबिर से जानकारी मिली कि 20 को अहले सुबह जशपुर जिला ग्राम तमता के भोजराज चौहान सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एच 0209 में गांजा लेकर बिक्री हेतु ग्राम कासाबेल, तमता, केरजू, कुनमेरा होते हुए सीतापुर की ओर जा रहा है। सीतापुर थाना प्रभारी नए इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर सीतापुर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर घेराबंदी किया गया। पुलिस को देख तस्कर कार की गति तेज कर कच्ची रास्ते से कुनमेरा जंगल की ओर भाग गए पुलिस की दबिश को देख तस्कर जंगल में कार को छोडक़र भाग गय।पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार के पीछे डीक्की में लगभग 10 किलो गांजा जिसकी कीमती 1 लाख रूपये बताया जा रहा है। वहीं ड्राइवर के सामने डिक्की में संदेही का आधार कार्ड मोबाईल मिला। पुलिस ने संदेही भोजराज चौहान के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर संदेही की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने गांजा व कार को जब्त कर ली है।
