अम्बिकापुर, 16 मार्च 2022(घटती-घटना)। बनारस रोड में हैपी फैमली ग्रूप के द्वारा प्रत्येक साल की तरह इस साल भी प्रकृति को ध्यान में रखते हुए गोबर के कंडे से होलिका दहन की जायेगी, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्पर्श सराफ इंटरनेशनल स्पिड बॉल खिलाड़ी, नरेंद्र यादव, शौर्य सराफ, मिठू, तथा हैपी फैमली ग्रूप के सदस्य मोती यादव, सुशील सिंह, महेश नामदेव, अनिल अग्रवाल, शंकर प्रजापति, अमितेज सिंह, अभिषेक सोनी, अशोक सोनी, विपिन, और डी के सोनी का योगदान है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur