कोरबा,15 मार्च 2022(घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस कोरबा ने न्यूज पेपर के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी जांजगीर जिले के अकलतरा से हुई । आरोपी पर आरोप है,कि उसने अखबार के उपभोक्ताओं से पैसों की वसूली कर ली और उसे अपने बैंक खाते में डाल लिया और फरार हो गया। काफी कहने पर भी उसने रकम जमा नहीं किया। यही वजह है,कि अखबार के मालिक ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी करण कौशिक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur