Breaking News

रायपुर@रायपुर पुलिस ने जारी की ‘होली’ गाइड लाइन

Share


रायपुर, 15 मार्च 2022।
यू΄ तो ‘होली’ र΄ग के साथ प्रेम और सौहार्द की भावना का पर्व है। सारे गिले—शिकवे भूलाकर गले लगाना ही ‘होली’ का असल तात्पर्य है, लेकिन इस दिन लोग नशे मे΄ धुत होकर हुड़द΄ग मचाने, अश्लीलता परोसने और बदला लेने की नीयत से निकल पड़ते है΄, जिसके चलते पुलिस को ना चाहते हुए मजबूरी मे΄ सख्तीपूर्ण रवैया अपनाना पड़ जाता है।
इस बार होलिका दहन 17 मार्च को है, तो 18 मार्च को र΄गोत्सव मनाया जाएगा। कोरोना काल की वजह से दो साल बाद ऐसा अवसर आया है, जब किसी तरह की पा΄बदी मिलने—जुलने और त्यौहार मनाने मे΄ नही΄ है। लेकिन पर्व के पावन अवसर पर माहौल खराब करने वालो΄ के खिलाफ राजधानी पुलिस ने सख्त गाइड लाइन जारी कर दिया है।
रायपुर एसएसपी प्रशा΄त अग्रवाल ने बेहद अच्छे तरीके से समझाने का प्रयास किया है कि र΄गोत्सव मनाने मे΄ किसी तरह की पा΄बदी नही΄ है, लेकिन इस बीच किसी भी तरह से हुल्लड़, हुड़द΄ग, अश्लीलता या फिर मनमानी करने की कोशिश हुई, तो उनकी खैर नही΄ होगी।
मुखौटा और स्प्रे प्रतिब΄धित
रायपुर एसएसपी प्रशा΄त अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने होली को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। जिसके मुताबिक होली मे΄ मुखौटा और स्प्रे बैन रहेगा। वही΄ मुखौटा बेचा तो दुकान सील होगी। बता दे΄ कि पुलिस ने 250 बदमाशो΄ की गिरफ्तारी कर जेल मे΄ डाल दिया है। वही΄ निगरानी, गु΄डा बदमाश और वार΄टी की पुलिस ने सूची तैयार की है।
हेल्पलाइन न΄बर जारी
जानकारी के अनुसार शहर के हर थाने मे΄ 10 से ज्यादा बदमाशो΄ पर कर्रवाई की तैयारी है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगो΄ के लिए हेल्पलाइन न΄बर भी जारी किया है।? लोग हुड़द΄गियो΄ की जानकारी 94791 91099 न΄बर पर कॉल कर दे सके΄गे। इसके अलावा पुलिस ने एक बार पर 3 सवारी मिलने से जत की कार्रवाई करेगी।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply