Breaking News

अम्बिकापुर@लापता भाई की कुएं में लाश देख बड़ा भाई चक्कर खा कर गिरा,मौत

Share

अम्बिकापुर,14 मार्च 2022(घटती-घटना)। जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंठी में 5 दिन से लापाता युवक की लाश सोमवार की सुबह कुएं में देखी गई। इसे देख बड़ा भाई का चक्कार आ गया और वह भी उसी कुएं में गिर गया। इससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर दरिमा पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से घंटों मशक्कत के बाद दोनों भाइयों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक कंठी कंवरपारा निवासी हरिमोहन यादव बीते 10 मार्च से लापता था, काफी खोजबीन के बाद भी हरिमोहन यादव नहीं मिला तो स्वजनों ने 12 मार्च को गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार की सुबह जब मृतक का बड़ा भाई शिवचंद यादव सुबह सो कर उठा तो छोटे भाई का शव कुएं में तैरता देख उसके होश उड़ गए। इसकी जानकारी बड़े भाई ने सरपंच औऱ गांव वालों को दी। कुएं के समीप खड़े बड़े भाई को चक्कर आ गया और वह भी कुएं में गिर गया। इसके बाद वह भी घण्टो कुएं से बाहर नहीं निकला। गांव के सरपंच ने इसकी जानकारी थाना दरिमा को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाई के शव को कुएं से बाहर निकालने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को दोनों भाइयों के शव को निकालने घण्टों मशक्कत करना पड़ा। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply