Breaking News

रायपुर@परिवहन विभाग की छापामार कार्रवाई मे΄ 44 वाहन जत

Share


नामी स΄स्थानो΄ मे΄ विभाग की दबिश, 50 लाख से ज्यादा का टैस था बकाया
रायपुर, 13 मार्च 2022।
बिना टैस पटाए सडक़ो΄ पर दौड़ रही गाडिय़ो΄ पर परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। विभाग इन दिनो΄ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है, और इसमे΄ लागातर कई गाडिय़ा΄ जत की जा रही है। इस कार्रवाई से टैस डिफॉल्टर्स मे΄ हडक़΄प मचा हुआ है। राजधानी मे΄ रविवार को विभाग ने आधा दर्जन से अधिक स΄स्थानो΄ मे΄ छापेमारी की, जहा΄ से कई टैस डिफॉल्टर गाडिय़ो΄ को जत किया गया है। नामी क΄पनी और फैिट्रयो΄ मे΄ छापेमारी से खलबची मच गई है।
कार्रवाई रायपुर आरटीओ और रायपुर फ़्लाइ΄ग स्क्वॉड की स΄युक्त टीम ने की है। इसमे΄ बिना टैस जमा किये स΄चालन होते पाये जाने पर गाडिय़ो΄ की जती की गई है। इस कार्रवाई मे΄ एआरटीओ युगेश्वरी वर्मा, टीआई अनिल घरडे, सोभा देवा΄गन राजाराम धृतलहरे और नगर सैनिक डाकेश्वर राजपूत उमेश तिवारी की टीम ने जती की है इन क΄पनियो΄ मे΄ कार्रवाई मे΄ पता चला कि छाीसगढ़ परिवहन विभाग को करीब 50 लाख का चूना लगाया जा रहा था, जिसकी रिकवरी के लिए कार्रवाई की गई है।
यहा΄ से जप्त हुए इतने वाहन
ठ्ठ सार्थक इस्पात मे΄ 2 वाहन
ठ्ठ एसकेएस इस्पात से 2 वाहन
ठ्ठ गोदावरी से 1 हाइड्रा और 1 जीसीबी
ठ्ठ हाई टेक यार्ड टाटीब΄ध रि΄ग रोड से लगभग 30 वाहन
ठ्ठ बिलासपुर रोड मे΄ 2 वाहन
ठ्ठ सिलतरा रोड मे΄ 2 वाहन
ठ्ठ शारदा एनर्जी सिलतरा मे΄ 1 वाहन
ठ्ठ जायसवाल नीको सिलतरा मे΄ 3 वाहन
बिना टैस जमा किए स΄चालन होते पाए जाने पर जती की कार्रवाई की गई है, जिसमे΄ कुल 7 वाहनो΄ से मोटरयान कर बकाया है। रायपुर आरटीओ शैलाभ साहू ने बताया कि गाड़ी का टैस समय से जमा करना आवश्यक है। टैस जमा नही΄ करने वालो΄ पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply