कोरबा.,12 मार्च 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता सीएम बाजपेयी ने संभाग कार्यालय कटघोरा में बैठक लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। वाजपेयी ने कटघोरा संभागीय कार्यालय में उपसंभाग कटघोरा अंतर्गत शहर और ग्रामीण वितरण केन्द्र कटघोरा व दर्री वितरण केन्द्र के अधिकारियों, कर्मचारियों, मीटर रीडरों के लिए आयोजित बैठक में उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए व्यापक अभियान चलाने व बकाया शासकीय कार्यालयों को वसूली के लिए नोटिस जारी करने और भुगतान नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटने के निर्देश दिये। मीटिंग में स्टाप/डिफेक्टिव मीटरों को बदलने, मिस्ड कॉल सर्विस में त्वरित कनेक्शन देने, खराब एबी स्विच व जीर्ण फ्यूजों को बदलने और फेल्ड ट्रांसफार्मरों को क्षेत्रीय भंडार में वापस करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कार्यपालन अभियंता राजेश ठाकुर, सहायक अभियंता बीपी अनंत, कनिष्ठ अभियंता समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur