अम्बिकापुर@सीनियर सिटीजन फोरम को सौंपा जाएगा मुक्तिधाम में लगाया गया गीजर पानी की व्यवस्था

Share


अम्बिकापुर,12 मार्च 2022(घटती-घटना)।मुक्तिधाम शंकरघाट अम्बिकापुर में क्षत्रिय समाज सरगुजा संभाग द्वारा लगाए गये गीज़र व पानी की व्यवस्था को सीनियर सिटीजन फोरम (मुक्तिधाम व्यवस्थापक मंडल) को सौपने हेतु रविवार को शाम 4.30 बजे मुक्तिधाम के गेट के सामने प्रांगण में समाज के वरिष्ठ सदस्य देवेश्वर सिंह, गंगा देवी सिंह देव, मुखरानी देवी, रामेन्द्र सिंह, अनिल सिंह बठ्ठर,आशा राणा जी के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे आप सबकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। कृपया अपने सबंधित सभी वरिष्ठों को साथ लाने का कष्ट करें,साथ ही सजातीय बंधुओं को सूचना पहुचाये व आने का आग्रह करें।


Share

Check Also

अंबिकापुर@पूर्व उप मुख्यमंत्री टी,एस सिंह देव के घर से पीतल की मूर्ति चोरी के मामले मे 04 आरोपी गिरफ्तार

Share थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक …

Leave a Reply