-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर ,11 मार्च 2022 (घटती-घटना)। जिला सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष की अध्यक्षता में 12 मार्च 2022 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला सत्र न्यायाधीश ने यह भी बताया है कि जिला न्यायालय स्तर पर श्रम न्यायालय को मिलाकर कुल खंडपीठो का गठन किया गया है। गठित खंडपीठ में पीठासीन अधिकारी के अतिरिक्त 1-1 अधिवक्ता एवं 1-1 सामाजिक कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई।
इस संबंध में बताया गया है कि लोगों में विधिक जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। सरगुजा जिले के नगर पालिक क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना पहुंचाई जा रही है साथ ही कोटवार के माध्यम से मुनादी की जा रही है। न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरण, परक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत एवं जलकर देयक, पारिवारिक विवाद, सेवा संबंधी मामले, राजस्व, दीवानी तथा प्री-लिटीगेशन प्रकरणों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। लोगों से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर तालुक विधिक सेवा समिति सीतापुर या निकटतम विधिक सेवा संस्थान तथा फोन नंबर 07774-299120 में संपर्क करने कहा गया है।
Check Also
अंबिकापुर@सुशासन तिहार में हर समस्याओं का समाधान, देवगढ़ में आयोजित हुआ समाधान शिविर
Share अंबिकापुर,20 मई 2025 (घटती-घटना)। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, जनसुनवाई को …