-नगर संवाददाता-
बैकुंठपुर, 10 मार्च 2022(घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालय में पी एम किसान योजनान्तर्गत लाभान्वित हिट ग्राहियों को सत्यापन के नाम पर बे वजह 1000 रुपये का वर्मी कम्पोस्ट लेने का दबाव बनाया जा रहा हैं तथा पीएम किसान योजना अंतर्गत लाभान्वित किसानों को पंचायत स्तर पर सत्यापन के लिए खसरा नक्शा ऋण पुस्तिका आधार कार्ड बैंक पासबुक की छायाप्रति की मांग की जा रही है जबकि हितग्राहियों के ऋण पुस्तिका मैं लगे आधार कार्ड से आसानी से सत्यापन का कार्य किया जा सकता है सरकार द्वारा बनाए गए बर्मी खाद को बेचने के लिए यह नए प्रकार का तुगलकी फरमान जारी किया गया है जिससे किसानों में बहुत ज्यादा रोष व्याप्त है किसानो की हक की लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पूरे प्रदेश स्तर पर इसका विरोध करती है जिसको लेकर किसान मोर्चा के द्वारा कोरिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया, उक्त कार्यक्रम अनुरूप जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा विनोद साहू के नेतृत्व में 9 मार्च को ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गोमती द्विवेदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष पटना कपिल जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कूड़ेली धीरेंद्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष मति रेनुका सिंग, किसान मोर्चा जिला महामंत्री नरेस्वर रजक, जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, जिला सदस्य सुनीता कुर्रे, किसान मोर्चा जिला मंत्री कामिनी राजवाड़े, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष संदीप दुबे, भाजपा नेता जगदीस साहू, भाजपा महा मंत्री कूड़ेली, विमल चन्द्र, किसान मोर्चा मण्डल महामंत्री गड़ेस यादव, जुगेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष रामजी साहू, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र देवगन, महेंद्र यादव, परमानन्द साहू, मुसाफिर सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्तिथि रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur