Breaking News

अम्बिकापुर@ऑनलाइन ठगी के मामले में सरगुजा पुलिस ने झारखंड से तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,10 मार्च 2022 (घटती-घटना)।
ऑलनाइन ठगी के मामले में सरगुजा पुलिस ने झारखंड के देवघर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी पूजा तिर्की पति प्रदोश लकड़ा गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 फरवरी को मोबाइल नम्बर 9641607404 व 9832556861 से अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था और फोन पे कस्टमर केयर पर अप्लाई करने की बात को बोलकर बैलेंस चेक करने के लिए बोला इसके बाद मेरे खाते से 81 हजार 8 सौ 16 रुपए ठगी कर लिया गया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित किया गया। प्राप्त लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम झारखंड के देवघर थाना सारठ रवाना किया गया। टीमद्वारा आरोपी मुकेश कुमार दास पिता सरकस दास उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम करहिया ओपी पथड्डा थाना सारठ जिला देवघर झारखंड, विकास दास पिता निताय मेहरा उम्र ग्राम सिमरातराई थाना सारठ जिला देवघर, मिथुन दास पिता वासुदेव दास उम्र 19 वर्ष ग्राम गोबर शाला थाना सारठ जिला देवघर झारखंड को हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने महिला के साथ ऑनलाइन ठगी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लौपटॉप, बाइक, मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, 6 हजार रुपए जब्त किया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक मनीष धुर्वे, उप निरी विद्यया भुषण भरद्ववाज, संतोष कश्यप, भोजराज पासवान, संजय एक्का, अनुज जायसवाल, जितेश साहु रमेश, अनिल परिहार, असलम सक्रिय रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@तेज रफ्तार पिकअप उछलकर चलती कार पर गिरी,मचा हड़कंप

Share -संवाददाता-सूरजपुर 30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिले में शुक्रवार को एक बेहद अजीबो-गरीब और चौंकाने …

Leave a Reply