Breaking News

अम्बिकापुर@फलदार वृक्षों के वानस्पतिक प्रबंधन पर तकनीकी कौशल उन्नयन का दिया गया प्रशिक्षण

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,10 मार्च 2022(घटती-घटना)।
राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में वन एवं फलदार वृक्षों के वानस्पतिक प्रबंधन पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों के लिए तकनीकी कौशल उन्नयन प्रशिक्षण अधिष्ठाता डॉ. पीके जायसवाल की अध्यक्षता में प्रमुख वन संरक्षक सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य एवं उप वन संरक्षक सरगुजा पंकज कमल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित थे। अधिष्ठाता ने वन विभाग का महत्व बताते हुए कृषि में योगदान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्राफ्टिंग, बडिंग, लेयरिंग को प्रायोगिक रूप में प्रदर्शित एवं प्रक्षेत्र भ्रमण महाविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा किये जाने की बात कही। उप वन संरक्षक ने एक दिवसीय प्रशिक्षण की कार्य योजना एवं महत्व को बताते हुए प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु सभी को प्रेरित किया। प्रमुख वन संरक्षक ने कृषि वानिकी के महत्व को बताते हुए प्रशिक्षण से लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। डॉ एके बिसेन सहायक प्राध्यापक (उद्यानिकी) कृषि महाविद्यालय, कोरबा ने वन एवं फलदार वृक्षों में कलम पर प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया तथा कलम के महत्व को बताते हुए कम समय में अपनी आय में वृद्धि प्राप्त कर किसानों को लाभ पहुंचाने की बात कही। प्रशिक्षण पश्चात् सभी प्रतिभागियों को अधिष्ठाता डॉ. पीके जायसवाल, प्रमुख वन संरक्षक, सरगुजा संभाग छत्तीसगढ़ अनुराग श्रीवास्तव एवं उप वन संरक्षक पंकज कमल के कर-कमलों से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डॉ रंजीत कुमार ने मंच संचालन एवं अरुणिमा त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पीके भगत, डॉ. राहुल आर्य, डॉ. जहार सिंह , डॉ. सचिन कुमार जायसवाल, यमलेश कुमार निषाद आदि कर्मचारीगण एवं सरगुजा संभाग के विभिन्न वन वृत्त से प्रशिक्षु वानिकीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@तेज रफ्तार पिकअप उछलकर चलती कार पर गिरी,मचा हड़कंप

Share -संवाददाता-सूरजपुर 30 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। जिले में शुक्रवार को एक बेहद अजीबो-गरीब और चौंकाने …

Leave a Reply