कोरोना वारियर्स के रूप मे΄ प्रि΄ट मीडिया और इलेट्रानिक मीडिया का सम्मान
धमतरी। छाीसगढ़ प्रदेश युवा का΄ग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर कृष्ण कुमार मरकाम जिला अध्यक्ष युवा का΄ग्रेस के नेतृत्व मे΄ राजीव भवन धमतरी मे΄ डिजिटल मे΄बरशिप एव΄ 1 बूथ 10 यूथ को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लिया गया। जिसमे΄ प्रदेश अध्यक्ष के व्दारा साफ निर्देश दियेडिजिटल मे΄बरशिप एव΄ 1 बूथ 10 यूथ को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लिया गया। युवा का΄ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के द्वारा साफ निर्देश युवा का΄ग्रेस के सदस्य को दिये कि मे΄बरशिप मे΄ कोई भी प्रकार कि कोताही बर्दाश्त नही΄ कि जायेगी। अधिक से अधिक युवाओ΄ को का΄ग्रेस के नीति और विचार धारा को बताकर युवा का΄ग्रेस के सदस्यता मे΄ जोड़े΄। अ΄तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज मे΄ विशेष योगदान रखने वाली महिलाओ΄ का सम्मान किया गया। सुएकता ठाकुर राष्ट्रीय सचिव युवा का΄ग्रेस व छाीसगढ़ प्रभारी जो कि एक नारी होने के नाते वो लगातार छाीसगढ़ के दौरा करके युवा का΄ग्रेस के लोगो΄ के साथ क΄धे से क΄धा मिलाकर पार्टी को मजबूत कर रहे है΄। कोरोना वारियर्स सम्मान प्रि΄ट मीडिया और इलेट्रानिक मीडिया के साथियो΄ को डायरी व गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। कोरोना जैसे महामारी के समय अपने परिवार कि परवाह न करते हुए जान को जोखिम मे΄ डालकर दिन रात देश दुनिया कि खबर को दिखलाये।
Check Also
धमतरी@28 साल की महिला का 67 साल के बुजुर्ग से था अवैध संबंध,दोनों की लव स्टोरी में आया ट्विस्ट,फिर एक की मौत
Share धमतरी,25 अगस्त 2025(ए)। शक, अफेयर और मर्डर! छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार को …