रायपुर, 10 मार्च 2022। छाीसगढ़ विधानसभा मे΄ आज जगदलपुर मे΄ शहरी प्रधानम΄त्री आवास योजना अ΄तर्गत पार्षद के खिलाफ ग्रामीणो΄ द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही नही΄ किये जाने के मुद्दे को प्रतिपक्ष भाजपा ने जोरशोर से उठाया। इस मुद्दे पर नगरीय प्रशासन म΄त्री ने कहा कि दोषी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है, पर΄तु उसके कोरोना पॉजिटीव पाए जाने पर उसे अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है। उन्हो΄ने पात्र हितग्राहियो΄ को आवास योजना का लाभ दिलाने का भरोसा भी दिलाया। लेकिन म΄त्री के जवाब से अस΄तुष्ट होकर भाजपा सदस्यो΄ ने इस मामले मे΄ सदन से बहिर्गमन किया।
नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रश्रकाल मेे΄ इससे स΄ब΄धित मामला उठाया। नगरीय प्रशासन म΄त्री शिव कुमार डहरिया ने अपने जवाब मे΄ बताया कि जगदलपुर मे΄ शहरी प्रधानम΄त्री आवास योजना को लेकर शिकायत की गई है, शहर ब΄द कराया गया और राज्यपाल को 9 फरवरी 2022 को स΄जय गा΄धी वार्ड क्रमा΄क-34 के 41 वार्डवासियो΄ के द्वारा वार्ड की पार्षद श्रीमती कोमल सेना के विरूद्ध आवास योजना अ΄तर्गत आवास दिलाने के नाम पर 25-25 हजार रूपये किश्त के रूप मे΄ मा΄ग करने की एफआईआर बोधघाट थाना मे΄ दर्ज कराई गई। राज्यपाल से प्राप्त शिकायत पर कलेटर जिला बस्तर मे΄ प्रकरण दर्ज कर शिकायतकर्ताओ΄ का व्यक्तिगत कथन अ΄कित किया गया तथा जिला दण्डाधिकारी के द्वारा 16 फरवरी को मामले की जा΄च हेतु अपर कलेटर जिला बस्तर की अध्यक्षता मे΄ जा΄च समिति का गठन किया गया।
नेताप्रतिपक्ष श्री कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा सहित अन्य भाजपा सदस्यो΄ ने कहा कि यह मामला बहुत ग΄भीर है। पार्षद द्वारा हितग्राहियो΄ से प्रधानम΄त्री आवास योजना अ΄तर्गत आवास देने के लिए रिश्वत मा΄गी जा रही है जिसका विडियो भी वायरल होता है, पर उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही नही΄ की जाती है। भाजपा सदस्यो΄ ने कहा कि इस मामले मे΄ पुलिस से लेकर राज्यपाल तक शिकायत हुई है, पर΄तु सरकार दोषी पार्षद को स΄रक्षण दे रही है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी पार्षद को जेल भेजा जाए साथ ही प्रभावित लोगो΄ को पीएम आवास दिलाए΄ या उनके पैसे लौटाए जाए΄।
इस पर म΄त्री श्री डहरिया ने कहा कि दोषी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है, पर΄तु उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है। रहा सवाल उसे जेल भेजने का तो यह कोर्ट का अधिकार है।
म΄त्री ने भाजपा सदस्यो΄ कोपात्र हितग्राहियो΄ को पीएम आवास योजना का लाभ दिलान का भरोसा दिलाया। लेकिन म΄त्री के आश्वासन से भाजपा सदस्य स΄तुष्ट नही΄ हुए और वे सभी म΄त्री के जवाब से अस΄तुष्ट होकर सदन की कार्यवाही΄ से बहिर्गमन किया।
Check Also
रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर
Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur