Breaking News

रायपुर@छाीसगढ़ को कर्ज मे΄ डुबाने वाला है यह बजट: बृजमोहन

Share


प्रदेश को 20 साल पीछे ले जाने के लिए अग्रसर है राज्य सरकार
रायपुर, 09 मार्च 2022।
भाजपा विधायक व पूर्व म΄त्री बृजमोहन अग्रवाल ने छाीसगढ़ के आम बजट को अत्य΄त निराशाजनक, प्रदेश को कर्ज मे΄ डूबाने वाला व विकास विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार प्रदेश को 20 साल पीछे ले जाने के लिए अग्रसर है। छाीसगढ़ सरकार के बजट मे΄ जो प्रावधान किए गए है΄ उसमे΄ से अधिका΄श के΄द्र सरकार से मिलने वाले राशि से पूरा होना है। पू΄जीगत व्यय के लिए सिर्फ 14 प्रतिशत राशि रखी गई है। वही΄ याज पटाने के लिए बड़ा प्रावधान रखा गया है बजट मे΄ परिस΄पिा के निर्माण के लिए कुछ नही΄ है। 14,600 करोड़ का बजट घाटा अनुमानित है जो 3.33 प्रतिशत है। यह सरकार के नकारापन को दिखाता है। बजट मे΄ ऋण का प्रावधान किया गया है उससे तो स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि सरकार अर्थव्यवस्था को कर्जा और याज मे΄ डुबाने मे΄ लगी हुई है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बजट मे΄ प्रति व्यक्ति आय जहा΄ लगभग 18 प्रतिशत बढ़ा है जबकि प्रति व्यक्ति ऋण 150 प्रतिशत बढ़ा है। प्रदेश का हर व्यक्ति 40 हजार से अधिक का ऋणी हो गया है। के΄द्र सरकार से प्राप्त होने वाले 13 लाख आवास के लिए राज्या΄श की पर्याप्त व्यवस्था नही΄ किया गया है। बजट मे΄ सिर्फ 800 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। जिससे यह स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि सरकार, गरीबो΄ का मकान नही΄ बनाना चाह रही है गरीबो΄ के सर से छत छीन रही है।
बजट मे΄ 10 लाख बेरोजगारो΄ को 2500 रुपया बेरोजगारी भाा देने के लिए कोई व्यवस्था नही΄ की गई है। आ΄गनबाड़ी कार्यकर्ताओ΄ को कलेटर दर पर मानदेय और मितानिनो΄ के लिए 5,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय का प्रावधान कही΄ नही΄ है। अधिकारी और कर्मचारियो΄ के लिए 14त्न डीए की व्यवस्था व चार स्तरीय वेतनमान, बढ़ा हुआ गृह भाड़ा की व्यवस्था बजट मे΄ कही΄ नही΄ है।
विधाकाय अग्रवाल ने कहा कि राहुल गा΄धी के उार प्रदेश के भाषण छाीसगढ़ के 26 जिलो΄ मे΄ फूडपार्क को पूरा करने तक का बजट मे΄ कोई प्रावधान नही΄ है। किसानो΄ को कृषि कार्य के लिए 51,000 से अधिक ल΄बित स्थाई प΄प कनेशन के लिए बजट मे΄ कोई प्रावधान नही΄ किया गया है। समग्र विकास योजना मे΄ 200 करोड़ का प्रावधान है जो ऊ΄ट के मु΄ह मे΄ जीरे के समान है।
उन्हो΄ने कहा कि पूरे बजट मे΄ स्कूली शिक्षा के लिए कुछ नही΄ रखा गया है प्रदेश मे΄ सिर्फ 12 हाई स्कूल का हायर सेके΄डरी उन्नयन हो रहा है यह भी सोचने लायक विषय है। स्वास्थ्य विभाग के इ΄फ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट मे΄ कुछ नही΄ है।
प्रदेश के जर्जर सडक़ो΄ के लिए बजट मे΄ जो प्रावधान किया गया है इतने पैसे मे΄ तो सडक़ बनाने की बात तो दूर जर्जर सडक़ो΄ का मरम्मत भी नही΄ हो पाएगा। यह बजट जनता के साथ क्रूर मजाक है। छाीसगढ़ को 20 साल पीछे धकेलने वाला बजट है छाीसगढ़ को कर्ज मे΄ डुबाने वाला बजट है। छाीसगढ़ के एक-एक आदमी को कर्जदार बनाने वाला बजट है।
बजट मे΄ निराशा और छलावे के
सिवा कुछ भी नही΄ : डॉ. रमन सि΄ह

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यम΄त्री डॉ. रमन सि΄ह ने भूपेश बघेल सरकार के चौथे बजट को दिशाहीन और निराशा से भरा बजट करार दिया है। उन्हो΄ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार का बजट बिना आत्मा के शरीर, बिना पानी की नदी, बिना ऊ΄चाई के पहाड़ और फूले हुए गुबारे जैसा है। इसमे΄ न तो दूरदर्शिता है और न ही दृष्टिकोण है।
डॉ. रमन सि΄ह ने कहा कि इस बजट मे΄ महिलाओ΄, बेरोजगार युवाओ΄, किसानो΄, मजदूरो΄, बुजुगोर्΄ और बेटियो΄ के लिए निराशा के सिवाय कुछ भी नही΄ है। भूपेश बघेल सरकार हवा मे΄ उड़ रही है। इस सरकार ने हवा हवाई बजट पेश किया है। ठोस धरातल पर इस बजट मे΄ कोई योजना नही΄ है। सरकार ने छाीसगढ़ की जनता को चौथी बार भी छलावे की सौगात दी है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply