अंबिकापुर,09 मार्च 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला सरगुजा के जिलाध्यक्ष तथा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के संयोजक अखिलेश सोनी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया है ।
विदित हो कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने बजट सत्र के दौरान पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा विधानसभा से की है जिससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को सीधे-सीधे लाभ मिलेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी के इस सहृदयता के लिए समस्त कर्मचारी संगठनों ने आभार व्यक्त किया है। पेंशन किसी भी कर्मचारी के लिए उन्हें बुढ़ापे की लाठी के समान है इसी के सहारे वह अपने सेवानिवृत्ति के पश्चात का जीवन सुखमय व्यतीत कर सकता है । इस समस्या को माननीय मुख्यमंत्री जी ने समझा और लाखों कर्मचारियों को पेंशन का लाभ दिया ,इसके लिए कर्मचारी अधिकारी महासंघ उनका आभार व्यक्त करता है तथा माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता है कि शीघ्र अति शीघ्र 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता भी दिया जावे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur