लखनपुर ०8 मार्च 20-22 (घटती घटना)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च दिन मंगलवार को लखनपुर विकासखंड के ग्राम केवरा स्थित सवेरा आजीविका मिशन कलसटर संगठन भवन परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद अध्यक्ष मोनिका सिंह पैकरा जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह सचिव संघ प्रदेश महामंत्री उपेंद्र सिंह पैकरा व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारीगण मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया तथा मुख्य अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने सर्वप्रथम उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने अपने विचार साझा किए तथा समूह की महिलाओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा इस अवसर पर समूह की महिलाओं के द्वारा समूह में जुडऩे उपरांत किए गए कार्यों के अनुभव को साझा किया तथा अपनी परिवारिक जिम्मेदारी के साथ-साथ व समूह में जोड़ कर अपनी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं । कई भूमिकाओं का निर्वहन कर सामाजिक व आर्थिक रूप से महिलाये सशक्त हो रही है। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी गण व पंचायत निरीक्षक अनिल वर्मा मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता एरिया कोऑर्डिनेटर रुही सबा वार्ड क्रमांक चार पार्षद अमित कुमार बारी युवा कांग्रेसी नेता अजहर राम चौधरी सुशील गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं मौजूद रहे ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur