अम्बिकापुर,08 मार्च 2022(घटती-घ्रटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र में डायल 112 में पदस्थ आरक्षक व कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम मुटकी में विवाद होने की सूचना पर डायल 112 पहुंची थी। जहां आरक्षक दोनों पक्षों को शांत करा रहा था। तभी तीन लोगों ने गाली गलौज करते हुए आरक्षक व डायल 112 के चालक के साथ मारपीट कराना शुरू कर दिया। रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरक्षक हरि अगरिया की ड्यूटी लखनपुर थाना के डायल 112 में लगाई गई है। 7 फरवरी को इवेंट आया। प्रार्थी विफल राम तुरिया की सूचना पर आरक्षक हरि डायल 112 के चालक राकेश बड़ा के साथ ग्राम मुटकी पहुंचे। यहां झगड़ा विवाद चल रहा था। आरक्षक व डायल 112 के कर्मचारी शांत करा रहे थे। तभी निलेश उर्फ बरजू पिता शिवप्रसाद, शोभित तुरिया पिता विफल, विजय तुरिया पिता धरमजीत तुरिया सभी ग्राम तुरगा थाना लखनपुर निवासी द्वारा आरक्षक व डायल 112 के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगा। इस दौरान तीनों ने आरक्षक हरि अगरिया का वर्दी भी फाड़ दिया। आरक्षक ने इसकी रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी निलेश उर्फ बरजू , शोभित तुरिया, विजय तुरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में उप निरी संदीप कौशिक थाना प्रभारी लखनपुर, सउनि नवल किशोर दुबे, प्रआर अनिल कामरे, ज्योति कुजूर मुनेश्व पैकरा, जगजीवन बैंक जानकी राजवाड़े शामिल रहे।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur