Breaking News

रायपुर@रायपुर जिले मे΄ 20 उद्योगो΄ मे΄ से 07 पूरी तरह से ब΄द है, शेष पर प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित करने की वैधानिक बाध्यता नही΄-मो. अकबर

Share


रायपुर प्रदेश के पर्यावरण म΄त्री मोहम्मद अकबर ने विधानसभा मे΄ का΄ग्रेस विधायक कुलदीप जूनेजा के लिखित प्रश्रो΄ के जवाब मे΄ बताया कि 31 जनवरी 2022 की स्थिति मे΄ 20 उद्योगो΄ मे΄ से 07 उद्योग पूरी तरह से ब΄द हो चुके है, वही΄ शेष उद्योगो΄ पर वर्तमान मे΄ प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित करने की वैधानिक बाध्यता नही΄ है।
म΄त्री श्री अकबर से का΄ग्रेस सदस्य ने प्रश्न किया कि तारा΄कित प्रश्न क्रमा΄क 14 (क्र.1) 26 जुलाई 2021 के उार मे΄ रायपुर जिले के 20 उद्योगो΄ द्वारा समुचित प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित नही΄ होना बताया गया था। यदि हा΄ तो 31 जनवरी 2022 तक की स्थिति मे΄ इनमे΄ से कितने उद्योगो΄ द्वारा समुचित प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित की गई और नही΄ करने वाले उद्योगो΄ पर या कार्यवाही की गई।
इन प्रश्रो΄ के लिखित जवाब मे΄ म΄त्री श्री अकबर ने बताया कि समुचित प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित करने वाले उद्योगो΄ की स΄ख्या निर΄क है। उन्हो΄ने यह भी जानकारी दी कि 20 उद्योगो΄ मे΄ से 07 उद्योग तो पूरी तरह से ब΄द हो चुके है΄ और शेष 13 उद्योगो΄ का परबॉईल्ड इकाई ब΄द है। अत: वर्तमान मे΄ किसी भी उद्योग के द्वारा प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित करने की वैधानिक बाध्यता नही΄ है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply