Breaking News

अम्बिकापुर@विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं का किया गया सम्मान

Share

अम्बिकापुर,08 मार्च 2022(घटती-घ्रटना)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कांग्रेस ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया। कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संध्या रवानी ने महिलाओं की सामाजिक स्थित पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल में महिलाओं की जागरूकता पर बल दिया। कार्यक्रम में विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त मिरो किंडो, महिला पत्रकार कविता कुशवाहा, सहोदरी देवी गांधीनगर, रोटी बैंक समूह की सदस्यों, महिला ऑटो चालकों, एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदियों तथा अपने सीमित संसाधनों के बावजूद कोरोना कालखंड में जरूरतमंदों की मदद करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एआईसीसी सदस्य सीमा सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मधु दीक्षित, चित्रा मिश्रा, मालती सिंह, उमा राजवाड़े, शमा परवीन, शैलजा पांडेय, गीता प्रजापति, रूही गजाला, नुजहत फातिमा, फौजिया नाज इदरीसी, पूर्णिमा सिंह, गीता रजिक, एंजेला केरकेट्टा, गीता श्रीवास्तव, शकीला परवीन, मंजू मुखर्जी, हमीदा, निर्मला केहरी, हमीदा, कुसुम मिंज, आनंदी तिग्गा, हीरो बड़ा, मंजू आदि सहित अन्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply