बैकुंठपुर ,07 मार्च 2022(घटती-घटना)। तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष एवं युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है जिस पर सरगुजा संभाग के युवा साहू समाज अध्यक्ष कमल कांत साहू बधाई देते हुए खुशियां जाहिर की हैं और कहा कि संदीप साहू इस पद के हकदार भी थे इनको राज्यमंत्री का दर्जा मिलने से क्षेत्र के युवाओं में ऊर्जा संचार होगा एवं समाज के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा साथ ही संगठन भी मजबूत होगा और पार्टी भी मजबूत होगी, उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को भी इसके लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि आज उन्होंने योग व्यक्ति को इस पद की योग्य समझा जिसका प्रतिफल भविष्य में आगे मिलेगा, उन्हों ने कहा कि संदीप साहू को राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाना साहू समाज के लिए बेहद गर्व की बात है समाज सेवा के लिये संदीप साहू जी का काम बेहद सराहनीय रहा है ऐसे जिम्मेदार और कर्त्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को राज्यमंत्री का दर्जा दिया मिलना समाज में और लोगो को भी अच्छे काम के लिए प्रेरित करेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur