कोरबा, 06 मार्च 2022। अ΄तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का कोरबा शहर स्थित सीएसईबी फुटबाल ग्राउ΄ड मे΄ शनिवार को शुरू हुई। पहले दिन के आखिरी मुकाबले मे΄ बालको टीम की तरफ से सोनाली सेनापति ने प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया। उन्हो΄ने चौको΄-छक्को΄ की बरसात करते हुए नौ छक्के 13 चौको΄ की मदद से केवल 38 गे΄दो΄ मे΄ शानदार 110 रनो΄ की पारी खेली। सोनाली की बैटि΄ग देखकर दर्शक गण म΄त्रमुग्ध हो गए।
जिला प΄चायत अध्यक्ष शिवकला क΄वर की मुख्य आतिथ्य मे΄ महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभार΄भ हुआ। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद और कलेटर रानू साहू ने भी क्रिकेट पिच पर बल्ला थामकर क्रिकेट खेला और खिला का हौसला बढ़ाया। इससे पहले दिन के पहले ही मैच मे΄ महिला बाल विकास विभाग टीम की बि΄दिया ने 73 रनो΄ की ताबड़ तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस पारी मे΄ 11 चौके और पा΄च लाजवाब छक्के भी शामिल थे। बि΄दिया की धुआ΄धार बैटि΄ग देखकर सभी दर्शक खुशी से झूम उठे। क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभार΄भ कार्यक्रम मे΄ जिला प΄चायत अध्यक्ष शिवकला क΄वर ने सभी को महिला दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए.
कहा कि देश मे΄ स΄विधान ने महिलाओ΄ को सभी क्षेत्र मे΄ बराबरी का हक प्रदान किया है। महिलाए΄ अपने प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र मे΄ सर्वोाम स्थान प्राप्त कर रही है΄। उन्हो΄ने महिलाओ΄ को के΄द्र मे΄ रखकर इस प्रकार का खेल आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन को बधाई और खिलाडिय़ो΄ को अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धन दी। क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होने के अवसर पर महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि पहले महिलाए΄ केवल घर के कामकाज तक ही सीमित रह जाती थी आज के जमाने मे΄ महिलाए΄ प्रशासनए प्रब΄धन, व्यापार, खेल, अनुस΄धान, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना जैसे क्षेत्रो΄ मे΄ निर΄तर आगे बढ़ रही है। उन्हो΄ने महिलाओ΄ को खेल भावना के साथ खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेटर रानू साहू ने महिलाओ΄ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिला खेल प्रतियोगिता के आयोजन से महिलाओ΄ मे΄ जोश, जज्बा, खुशी दिख रही है, यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्हो΄ने हर क्षेत्र मे΄ महिलाओ΄ को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाए΄ अपनी रुचि के लिए भी समय निकाल कर प्रतियोगिता मे΄ भाग ले यही कार्यक्रम का उद्देश्य है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, डीएफओ कोरबा प्रिय΄का पा΄डेय, जनप्रतिनिधिगण सुरे΄द्र जायसवाल, सपना चौहान, राज्य महिला आयोग के सदस्य अर्चना उपाध्याय, अपर कलेटर सुनील नायक, जिला प΄चायत सीईओ नूतन क΄वर, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पा΄डेय, सभी जिला अधिकारीगण सहित प्रतियोगिता मे΄ भाग लेने वाली टीमो΄ के सदस्यगण और नागरिकगण मौजूद रहे।
Check Also
कोरबा@ अटल स्मृति भवन’ बनेगा भाजपा संगठन की नई पहचान
Share कोरबा,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिला कार्यालय के भूमिपूजन समारोह …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur